मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कल से, मिलेगा पांच लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा

By: Ankur Wed, 31 Mar 2021 1:04:45

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन कल से, मिलेगा पांच लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा

राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा सराहनीय परियोजन की शुरुआत की गई हैं जिसका नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हैं। इसमें पांच लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा होगा, जिसमें सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना के लिए कल 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होनी हैं जो 30 अप्रैल तक जारी रहेंगे. योजना के रजिस्ट्रेशन करने के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक लगाए जाएंगे। 1 मई से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। लघु और सीमांत किसान, संविदा कर्मचारियों, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार योजना के लाभार्थी हैं। इन सभी का प्रीमियम राजस्थान सरकार भरेगी। इन श्रेणियों के अलावा अगर कोई गैर लाभार्थी स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेना चाहता है तो सालाना 850 रुपए का प्रीमियम भरकर इसका लाभ ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने इस साल के बजट में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करने की घोषणा की थी। राजस्थान में पहले से केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को मिलाकर खुद की स्वास्थ्य बीमा योजना चला रखी है, यह उसी योजना का एक मॉडिफाइड रूप होगा। राजस्थान सरकार का दावा है कि इस योजना में अधिकांश पैसा राज्य सरकार का लगेगा। लघु और सीमांत किसान, संविदा कर्मचारियों के अलावा जो अमीर व्यक्ति इसका लाभ लेना चाहते हैं उन्हें स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.health.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पहले से चल रही स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है, उनमें खाद्य सुरक्षा योजना और सामाजिक-आर्थिक जनगणना के पात्र करीब एक करोड़ परिवार हैं।

5 लाख तक का हेल्थ बीमा लेने के लिए आपके पास जन आधार कार्ड होना जरूरी है। जन आधार नंबर के बिना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं हैं, उन्हें पहले इसके लिए आवेदन कर रसीद लेनी होगी। जन आधार रजिस्ट्रेशन की रसीद दिखाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

ये भी पढ़े :

# UP Corona News: वाराणसी में दो दिनों में मरीजों की संख्या पहुंची 104, दो बच्चे भी मिले संक्रमित; राज्य में 9 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

# देश में अब तक दी गई कोरोना टीके की 6.24 करोड़ डोज; 1 अप्रैल शुरू होगा वैक्सीनेशन का तीसरा रेज

# आज रात से महाराष्ट्र के नंदुरबार में लॉकडाउन, गुजरात के इन शहरों में 15 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू; ये है अन्य राज्यों की स्थिति

# कोरोना की दूसरी लहर: 355 मरीजों की मौत, अकेले महाराष्ट्र में 139 ने गंवाई जान; राज्यों से केंद्र ने कहा - जोखिम में समूचा देश

# चूरू : 10 साल की बच्ची को अकेला देख 52 साल के व्यक्ति ने की गलत हरकत, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com